22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

30 को होगा फरोग-ए-उर्दू कार्यशाला

कार्यशाला को लेकर डीएम ने दिये कई निर्देश

अररिया. जिला स्तरीय फरोग-ए-उर्दू कार्यशाला 30 अगस्त को शहर के टाॅऊन हॉल में आयोजित किया जायेगा. कार्यशाला के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को जरूरी निर्देश दिये. यह जानकारी जिला उर्दू भाषा कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी जुल्फकार अली ने दी. गौरतलब है कि उर्दू निदेशालय द्वारा जिला उर्दू भाषा कोषांग द्वारा हर साल उर्दू भाषा की उन्नति व प्रचार-प्रसार के लिये विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. जिला स्तरीय फरोग-ए उर्दू सेमिनार, मुशायरा व कार्यशाला भी इसी की एक कड़ी है. प्रभारी पदाधिकारी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम का आयोजन तीन सत्रों में किया जायेगा. पहला सत्र सेमिनार का होगा. इसमें प्रतिनिधि के रूप में पत्रकार परवेज आलम, शिक्षक मुशीर आलम व जाफर रहमानी सम्मिलित होंगे. पीपुल्स महाविद्यालय, अररिया के प्राचार्य डॉ मो एनायतुल्लाह नदवी, डायट फारबिसगंज के प्राचार्य मो आफताब आलम व मदरसा इस्लामिया यतीमखाना, अररिया के शिक्षक हुमायूं एकबाल अपना आलेख प्रस्तुत करेंगे. दूसरा सत्र कवि सम्मेलन का होगा इसमें तारिक बिन साकिब, अरशद अनवर अलिफ, अब्दुल बारी जख्मी, फैयाज राही, खुर्शीद कमर, खतीब हैदर, मो जुनैद आलम, मो अताउल्लाह, मुशताक अंजुम, शंकर कैमूरी कवि के रूप में सम्मिलित होंगे. प्रभारी पदाधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का तीसरा सत्र कार्यशाला का होगा. इस सत्र में जिला के विभिन्न विद्यालयों के उर्दू शिक्षकों व कर्मियों के उन्मुखीकरण व उनके दक्षता विकास पर विचार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel