24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसानों की खुशहाली मोदी सरकार की प्राथमिकता : सांसद

विकसित कृषि संकल्प अभियान में शामिल हुए सांसद, कह- राष्ट्र सर्वप्रथम के लिए किसानों का संपन्न होना जरूरी

अररिया. कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की ओर से देश भर में विकसित कृषि संकल्प यात्रा जारी है. अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने इसमें शामिल होकर किसान भाइयों को आधुनिक तकनीक से डबल मुनाफे वाली खेती के तौर तरीके अपनाने का संदेश दिया, ताकि किसानों का कल्याण हो सके, कुर्साकांटा प्रखंड अंतर्गत पहुंसी पंचायत स्थित लक्ष्मी मंदिर के प्रांगण में आयोजित इस किसान चौपाल कार्यक्रम के तहत सांसद ने किसानों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के अब 11 साल पूर्ण हो चुके हैं, किसानों की खुशहाली को प्राथमिकता देने वाली मोदी सरकार ने अबतक कई योजनाओं के जरिए किसानों की उन्नति व खुशहाली के लिए काम किया है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अबतक देशभर के किसानों के बीच 3.7 लाख करोड़ रुपये वितरित किया जा चुका है. देशभर के 25 करोड़ किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिया जा चुका है.

कृषि वैज्ञानिक नयी व आधुनिक तकनीक से खेती के लिए कर रहे प्रशिक्षित

किसानों की उन्नति व प्रगति के लिए इस बार मोदी सरकार ने किसानों के बजट में 5 गुणा वृद्धि की, पूरे देश में इस तरह के चौपाल कार्यक्रम के जरिये कृषि वैज्ञानिक आपके बीच आकर नयी व आधुनिक तकनीक से खेती करने के लिए प्रशिक्षित कर रहे हैं, जो निश्चित ही किसानों के लिए लाभकारी साबित होगा. कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी गौरव प्रताप सिंह, एसएसबी 52 वीं वाहनी के कमांडेंट महेंद्र प्रताप, कृषि विज्ञान केंद्र अररिया के प्रधान वैज्ञानिक डॉ विनोद कुमार, भाजपा जिला महामंत्री आकाश राज, जुबेर आलम, स्थानीय पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, पूर्व समिति रामसुंदर सिंह, श्याम सिंह, दुर्गानंद सिंह, विजय कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, जयराम सिंह सहित कई स्थानीय किसान मौजूद थे.

.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel