पलासी. प्रखंड मुख्यालय स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्मारक उच्च प्लस टू विद्यालय पलासी में बीइओ प्रतिमा कुमारी की सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर शिक्षा विभाग व प्रखंड प्रशासन के कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि, शिक्षा कर्मी व दर्जनों शिक्षक मौजूद थे. समारोह की शुरुआत स्वागत गान व दीप प्रज्वलन के साथ हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अब्दुल कुद्दुस ने की. वहीं मंच संचालन प्रधानाध्यापक कुमार रंजीत ने किया. मौके पर शिक्षकों ने बीइओ को फूल माला पहना कर, बुके देकर व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर नव पदस्थापित बीइओ अवधेश कुमार साह को शिक्षकों ने भव्य स्वागत किया. मौके पर जिला प्रारंभिक शिक्षक संघ के जफर रहमानी, सचिव साह जमाल, मो शायब, संजय कुमार मांझी, निशांत कुमार निर्मल, राजकुमार मांझी, अशोक सम्राट,रितेश यादव, सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक व शिक्षिका मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

