जोकीहाट. उच्च माध्यमिक विद्यालय भंसिया जोकीहाट के शिक्षक सतीश कुमार का स्थानांतरण होने पर गुरुवार को विद्यालय में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. विदाई समारोह की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक नैय्यर आलम ने की. उन्होंने कहा कि सतीश कुमार में योग्य शिक्षक के सभी गुण मौजूद हैं. वे एक कर्तव्यनिष्ठ व सरल व्यक्तित्व के धनी शिक्षक हैं. वे जहां भी रहेंगे एक योग्य शिक्षक के रूप में जाने जाएंगे. उनकी कमी महसूस होगी लेकिन सरकारी सेवा में तबादला एक आवश्यक प्रक्रिया है. विज्ञान दत्त ठाकुर ने बताया कि सतीश कुमार का स्थानांतरण गयाजी हो गया है. विदाई की बेला में उपस्थित छात्र छात्राओं व शिक्षकों को संबोधित करते हुए सतीश कुमार ने कहा कि विद्यालय परिवार ने जो सम्मान दिया है वह कभी नहीं भूल पाउंगा. सभी शिक्षकों का सहयोग रहा जो सबसे बड़ी खुशी की बात है. समारोह में उपस्थित शिक्षकों में प्रधानाध्यापक नैय्यर आलम के अतिरिक्त शैलेश ठाकुर, हसीबुर्रहमान, महेश कुमार, अभिषेक कुमार, ब्रज बिहारी, पूजा श्री, कृष्णा, निरंजन कुमार आदि ने फूल माला पहनाकर सतीश कुमार को सम्मानित किया. वहीं अपने गुरुजी से बिछड़ने को लेकर छात्र छात्रा गमगीन दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

