फारबिसगंज. आदर्श थाना फारबिसगंज के परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें अंचल निरीक्षक विकास कुमार सिंह व पुलिस पदाधिकारियों ने भूमि विवाद से संदर्भित विवादों के निबटारा के लिए आवेदन देने वाले वादी व प्रतिवादी का पक्ष को सुना. कागजातों का अवलोकन कर भूमि विवाद से संदर्भित वादों की सुनवाई व निष्पादन किया. जनता दरबार में भूमि विवाद से संदर्भित वादों का निष्पादन करने को लेकर आवेदन देने वाले कई वादी व प्रतिवादी दोनों पक्षों के बातों को अंचल निरीक्षक व पुलिस पदाधिकारी ने गंभीरता पूर्वक सुनने व कागजातों का अवलोकन करने के बाद वादी व प्रतिवादी दोनों को अगली तिथि को जनता दरबार में कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है