18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बस स्टैंड से मार्केटिंग यार्ड तक हटाया अतिक्रमण

सड़क पर या नाले के ऊपर दुकान नहीं लगायें

अररिया. विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को शहर के बस स्टैंड से लेकर मार्केटिंग यार्ड तक नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी चंद्रराज प्रकाश व एसडीपीओ सुशील कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण हटवाया गया. 13 अक्तूबर से नामांकन दाखिल किया जायेगा. ऐसे में शहर में भीड़ बढ़ेगी. इसके लिए नप ने पहले से ही अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू कर दिया है. बस स्टैंड ओवरब्रिज के नीचे से लेकर मार्केटिंग यार्ड तक जगह-जगह ठेला व अस्थायी रूप से लगायी दुकान व सड़क पर वाहन खड़ी करने से राहगीरों को परेशानी हो रही है. इसको लेकर सड़क के दोनों और अतिक्रमण हटाया गया. प्रशासन ने दुकानदारों को सख्त हिदायत दी की कोई भी दुकानदार सड़क पर या नाले के ऊपर दुकान नहीं लगायें. वही नप प्रशासन ने कई लोगों से जुर्माना भी लिया गया तो कई लोगों के समान को जब्त कर नगर परिषद ले आयी. इस दौरान नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, यातायात पुलिस व नप कर्मी व पुलिस बल के जवान मौजूद थे.

………….

शौचालय तोड़ने के मामले में तीन गिरफ्तार

परवाहा. रानीगंज थाना क्षेत्र के पचीरा पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय कजरा पचीरा परिसर में बने सरकारी शौचालय तोड़ने व विद्यालय की शिक्षिका से अभद्र व्यवहार की घटना बीते वर्ष 27 नवंबर की हुई थी. मामले में रानीगंज पुलिस ने शनिवार की देर शाम को तीन नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त में मुन्नी कुमारी, साबो देवी व गिरानंद सिंह शामिल है. मामले को लेकर रानीगंज थानाध्यक्ष रवि रंजन ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel