100 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज 31-प्रतिनिधि, अररिया विद्युत आपूर्ति प्रमंडल अररिया अंतर्गत सभी प्रखंडों में विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा बकाया राशि के वसूली के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में मार्च महीने में अभी तक कुल 5038 बकायादार उपभोक्ताओं का लाइन काट दिया गया है. आइटी मैनेजर निकेत कुमार ने बताया कि इस माह अररिया प्रखंड अंतर्गत 1399, जोकिहाट प्रखंड में 905, पलासी प्रखंड में 617, सिकटी प्रखंड में 519, रानीगंज प्रखंड में 1281 व भरगामा प्रखंड में 470 बकायादार उपभोक्ताओं का लाइन काट दिया गया है. साथ हीं साथ सभी प्रखंडो में छापेमारी दल का गठन कर विद्युत चोरी के विरुद्ध सघन छापेमारी की जा रही है. मार्च महीने में अभी तक विद्युत् आपूर्ति प्रमंडल अररिया अंतर्गत कुल 100 लोगों पर विद्युत ऊर्जा चोरी से संबंधित प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है, जिसमें कुल 34.33 लाख का आथिक जुर्माना लगाया गया है, कुल 100 लोगो में 81 वैसे उपभोक्ता हैं. जिन्होंने लाइन काटने के बाद बिना विद्युत बकाया का भुगतान किये हीं पोल से विद्युत तार को स्वत: जोड़कर अपने परिसर में विद्युत का उपभोग कर रहे थे. विद्युत कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा 2000 रुपये या उससे ज्यादा बकाया रखने व दो महीने से या उससे अधिक समय से भुगतान नहीं करने वाले सभी उपभोक्ताओं का विद्युत संबंध विच्छेद के लिए सभी कनीय विद्युत अभियंता व सहायक विद्युत अभियंताओं को निर्देशित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

