अररिया. विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से बुधवार को समाहरणालय स्थित आत्मन सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह- जिलाधिकारी अनिल कुमार व पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में सीएपीएफ के मुलभूत व्यवस्था के लिए कंपनी कमांडेंट के साथ बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षा की गयी. अधिकारियों को चुनाव आयोग से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया. इस दौरान किसी प्रकार की अवैध गतिविधि या चुनावी आचार संहिता उल्लंघन संबंधी मामलों पर तत्काल कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया. बैठक में जिलाधिकारी ने भयमुक्त व निष्पक्ष माहौल में चुनाव संपन्न कराने के लिए महत्वपूर्ण तैयारियों की समीक्षा की. पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने बताया कि जिले में 90 चेक पोस्ट स्थापित करने की रणनीति पर अमल किया जा रहा है. चेक पोस्ट में मजिस्ट्रेट को तीन कैटेगरी में बांट कर सघन जांच सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया गया. व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर सभी जरूरी निर्देशों को ससमय अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया. व्यय कोषांग को जब्ती व सीमावर्ती इलाके में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया. बैठक में अर्द्ध सैनिक बल के कंपनी कमांडेंट, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन सहित संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

