31- प्रतिनिधि, भरगामा भरगामा प्रखंड के ग्राम पंचायत राज धनेश्वरी में हुए उपमुखिया पद के उपचुनाव के पांच महीने बीत जाने के बाद भी निर्वाचित प्रतिनिधि को निर्वाचन प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है. इसको लेकर संबंधित जनप्रतिनिधि द्वारा पंचायती राज विभाग से न्याय की गुहार लगायी है. जानकारी अनुसार 18 नवंबर 2024 को ग्राम पंचायत राज धनेश्वरी में मुखिया जामुन ऋषिदेव व पंचायत सचिव मनीष कुमार की अध्यक्षता में उपमुखिया पद के लिए चुनाव संपन्न हुआ था. इस चुनाव में ममता देवी 10 मत प्राप्त कर विजय हुई थी. जबकि उनके प्रतिद्वंदी अजय कुमार मंडल को मात्र चार मत ही प्राप्त हुए. चुनाव के बाद पंचायत सचिव व मुखिया ने ममता देवी को आधिकारिक रूप से उपमुखिया निर्वाचित घोषित किया. हालांकि चुनाव परिणाम के स्पष्ट होने व औपचारिक घोषणा के बावजूद अब तक ममता देवी को निर्वाचन प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया गया है. इससे नाराज होकर ममता देवी ने पंचायती राज विभाग को एक आवेदन सौंपा है, जिसमें उन्होंने प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की है. इधर बीडीओ शशिभूषण सुमन ने बताया राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा प्रमाण पत्र निर्गत होने के बाद दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है