-1-प्रतिनिधि, भरगामा प्रखंड के सिरसिया हनुमानगंज पंचायत के वार्ड संख्या 14 में सोमवार दोपहर अचानक आग लगने से आठ घर जल गये. वहीं सात गाय व आठ बकरियां भी झुलस गयी. स्थानीय ग्रामीणों व अग्निशमन कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घर में रखे अनाज, वस्त्र, फर्नीचर, साइकिल, नकदी, जेवरात व जरूरी दस्तावेज सहित पशुओं का चारा भी जल गया. अनुमानित दस लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. पूर्व मुखिया मिथिलेश राय ने बताया कि घर की महिलाएं खाना बनाकर पास के खेत में गई थीं. तभी अचानक घर से आग की लपटें उठने लगीं. जब तक लोग कुछ समझ पाते, आग ने आठ घरों को अपनी चपेट में ले लिया. ग्रामीणों ने तुरंत अग्निशमन विभाग व अंचलाधिकारी को सूचना दी. पूर्व मुखिया मिथिलेश राय व वार्ड सदस्य बिनोद ठाकुर ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है. वहीं अंचलाधिकारी निरंजन कुमार मिश्र ने बताया कि अगलगी की सूचना मिलने के बाद राजस्व कर्मचारी को घटनास्थल पर भेजा गया है. जांच-पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

