15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षाविद् प्रो तारकेश्वर मिश्र हुए सम्मानित

कई लोगों ने दी बधाई

8-प्रतिनिधि, फारबिसगंज

स्थानीय साहित्यिक संस्था इंद्रधनुष साहित्य परिषद द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन कर स्थानीय प्रोफेसर कॉलोनी निवासी फारबिसगंज कॉलेज के पूर्व अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष, शिक्षाविद् व साहित्यकार वयोवृद्ध प्रो तारकेश्वर मिश्र मयंक को सम्मानित किया गया. इंद्रधनुष साहित्य परिषद के संस्थापक बिनोद कुमार तिवारी व संस्था के ही वरिष्ठ बाल साहित्यकार हेमंत यादव ने स्वयं की रचित बाल साहित्य की तीन पुस्तकें, दो बहादुर लड़के, नन्हा चित्रकार व सबसे बड़ी है मानवता भेंट देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर साहित्यकार प्रणय प्रसून सहित अन्य मौजूद थे.

——

बेमौसम बारिश से किसानों को नुकसान

भरगामा. पिछले दो दिनों से क्षेत्र में तेज हवा के साथ रुक-रुक कर हुई बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी थी. खेतों में कटाई के बाद रखी गई गेहूं की फसल बारिश की वजह से भीग गई, जिससे दाने अंकुरित होने लगे हैं. हालांकि शुक्रवार को मौसम खुला व हल्की धूप ने किसानों को थोड़ी राहत दी. बारिश थमने के बाद किसानों ने खेतों से भीगी फसल को निकाल कर ऊंचे स्थानों पर सुखाने की कोशिश शुरू कर दी है. किसान दिन भर फसल को सुखाने व थ्रेसिंग की तैयारी में जुटे रहे. किसानों का कहना है कि अगर आने वाले दो-तीन दिनों तक धूप बनी रही, तो फसल को कुछ हद तक बचाया जा सकता है. लेकिन यदि फिर से बारिश होती है, तो उनकी मेहनत पर पूरी तरह पानी फिर जायेगा. किसानों ने बताया कि खेतों में दो दिनों तक पानी जमा रहा, जिससे कई जगहों पर गेहूं की बालियां गल गईं व दाने अंकुरित हो गए हैं. इससे फसल की गुणवत्ता व उत्पादन दोनों पर प्रतिकूल असर पड़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel