10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ई-रिक्शा व ट्रैक्टर में टक्कर, एक की मौत, तीन घायल

आंख के इलाज के लिए जा रहे थे नेपाल

जोगबनी. जोगबनी थाना क्षेत्र के दक्षिण महेश्वरी वार्ड संख्या 18 स्थित मुख्य मार्ग पर पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप रविवार को एक सड़क हादसा हुआ. जिसमें ट्रैक्टर व ईरिक्शा की आमने-सामने की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग घायल हो गये. वहीं मृतक की पहचान रानीगंज प्रखंड के बोंसी निवासी प्रवीण गुप्ता के रूप में हुई है. बताया जाता है कि प्रवीण गुप्ता अपनी पत्नी के साथ आंख के इलाज कराने नेपाल जा रहे थे तभी जोगबनी मुख्य मार्ग पर हनुमान मंदिर के पास खड़ी अज्ञात ट्रैक्टर व सिटी रिक्शा में जोरदार टक्कर हो गयी. हादसे में रिक्शा पर सवार चार सवारी घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए डायल 112 पुलिस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल भेजा. वहां चिकित्सकों ने प्रवीण गुप्ता की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें उच्च केंद्र रेफर कर दिया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मृतक के परिजन मृतक के शव को अपने घर बोंसी लेकर लौट गए. हालांकि खबर लिखे जाने तक मृतक का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया था. वहीं इस संबंध में जोगबनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के परिजनों द्वारा किसी प्रकार की कोई आवेदन थाना में नहीं दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel