सिकटी. एसएसबी व सिकटी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो तस्कर सहित एक बाइक व बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवा जब्त किया. यह कार्रवाई एसएसबी व सिकटी थाना पुलिस की संयुक्त रात्रि गश्ती के दौरान हुई है. सिकटी थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह ने बताया कि दो व्यक्ति अंतरराष्ट्रीय सीमा के नोमेंस लेंड की तरफ बढ़ रहे थे कि वे पुलिस को देख भागने लगे, जिसे पकड़ा गया. उसने अपना नाम मो रिजवान 46 वर्ष पिता स्व ताफेजुल व बाऊना कासिम आयु 40 वर्ष पिता मो इलियाश दोनों गांव केलाबारी वार्ड संख्या 04 थाना सिकटी जिला अररिया बताया. सहायक समवाय प्रभारी सहायक कमांडेंट चिराग की मौजूदगी में जांच के दौरान डिक्लोमाइन एचसीएल टेबलेट 20 एमजी के 500 सौ पॉकेट, ट्रामाडोल हैड्रोक्लोराइड कैप्सूल 980 पैकेट बरामद हुआ. पूछताछ के दौरान बताया कि बौना कासिम ने उन्हें मो छोटू उर्फ ओकिलु उर्फ वकीलो रहमान पिता जहोर उद्दीन, दहगामा के मडिकल दुकान से दवा को उठा कर नो मेंस लेंड पर पहुंचाने के एवज में दो हजार रुपये मजदूरी देने का वादा किया. बताये गये दवा दुकान से बोरा को उठा कर पहुंचा रहे थे. सिकटी थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक के आवेदन पर एनडीपीएस एक्ट की तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए अग्रेतर कार्रवाई जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

