दो माह से मजदूरी नहीं देने व फैक्ट्री को बंद करने का मजदूरों ने लगाया आरोप नरपतगंज. नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के गोखलापुर-भवानीपुर सहित विभिन्न गांव के दर्जनों की संख्या में मजदूर कई दिनों से हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला स्थित पटाखा फैक्ट्री में फंसे हुये हैं. जबकि मजदूरों को मजदूरी नहीं मिलने के बाद मजदूर को खाना सहित रहने या फिर घर आने तक का पैसा नहीं होने के बाद सभी मजदूर परेशान हैं. वे सोशल मीडिया के माध्यम से मदद की गुहार लगा रहे हैं. मालूम हो कि नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के दो दर्जन मजदूर हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला स्थित सागर फायरवर्क्स तकी फायर वर्क्स व राजू इंटरप्राइजेज नामक फैक्ट्री में काम कर रहे थे. वहीं कंपनी के मालिक बिना मजदूरों को दो माह की मजदूरी दिये बगैर कंपनी को बंद कर निकल पड़े. इसके बाद मजदूर लगातार अपने मजदूरी को लेकर पटाखा फैक्ट्री के आगे गुहार लगा रहे हैं. जबकि मजदूरों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से मदद की गुहार लगाते हुये अपील का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बताया गया कि नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के गोखालापुर निवासी मजदूर आजास, पिठौरा निवासी गुलशाद, गोखलापुर निवासी राकेश ऋषिदेव, बबली देवी, चुनना ऋषिदेव, धीरज कुमार, अभिषेक कुमार, रंजीत कुमार, अशोक कुमार सहित दर्जनों की संख्या में मजदूर शामिल हैं. मजदूरों ने मोबाइल पर जानकारी देते हुये बताया कि हम लोग अलग-अलग जगह से 70 की संख्या में मजदूर जो हिमाचल के सिरमौर जिला स्थित पटाका फैक्ट्री में काम कर रहे थे, फैक्ट्री मालिक दो माह की मजदूरी का भुगतान किये बगैर ताला मार कर फरार हो गये हैं. इसके बावजूद भी हम लोगों की राशि का भुगतान नहीं कराया गया है. वहीं मजदूरों ने बताया कि मामले में श्रम निरीक्षक पदाधिकारी को मामले जानकारी दी गई उन्होंने बताया कि कंपनी को तलब किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

