अररिया. माध्यमिक परीक्षा 2026 की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए डीईओ संजय कुमार के नेतृत्व में टीम एजुकेशन अररिया के अनुभवी शिक्षकों द्वारा तैयार की गयी गाइड का विमोचन सह लोकार्पण सोमवार को डीएम विनोद दूहन के कर-कमलों द्वारा किया गया. इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में जिले की इस पहल की सराहना करते हुए अतिथियों ने इसे विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया. कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त रोजी कुमारी, डीपीआरओ मनीष कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग दिलीप कुमार सहित शिक्षक निरंजन कुमार, अर्शिदा सिन्हा, नरसिंह नाथ मंडल, विवेक कुमार, हेमंत कुमार हिमांशु, मुशीर आलम, दानिश राजा, साएम कैसर, अमरजी, सोफिया शाहबाज, दिलनवाज आलम, जयनाथ झा, दारिश राजा, दानियाल राजा व शशि भूषण उपस्थित रहे. डीएम विनोद दूहन ने विश्वास व्यक्त किया कि यह गाइड अररिया जिले के विद्यार्थियों को बेहतर व उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम दिलाने में सहायक सिद्ध होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

