12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम ने विकास कार्यों का किया निरीक्षण

अधिकारियों को दिये कई निर्देश

अररिया. जिलाधिकारी विनोद दूहन ने जिले के अररिया व फारबिसगंज प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों को निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने पंचायतों में संचालित विकास योजनाओं का भी निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने फारबिसगंज प्रखंड अंतर्गत पोठिया पंचायत में निजी भूमि पर हो रहे पोखर निर्माण, प्लांटेशन, मत्स्य पालन, मखाना उत्पादन, पोली हाउस, प्राथमिक विद्यालय संथाली टोला व आंगनबाड़ी केंद्र, बड़ी मुसहरी टोला का निरीक्षण किया. मखाना उत्पादन को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित किसानों को समय-समय पर तकनीकी सहयोग उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिया. निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने पोठिया पंचायत में आवास योजना, नल-जल, प्लांटेशन व कृषि से संबंधित योजनाओं के अद्यतन स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने वास्तविक लाभार्थियों तक ससमय विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ देने का भरोसा दिलाया. जिलाधिकारी ने औराही पश्चिम पंचायत स्थित रानी पोखर का भी निरीक्षण किया. उन्होंने पोखर की स्थिति, जल संरक्षण की व्यवस्था व इसके रख-रखाव से संबंधित बिंदुओं की समुचित पड़ताल की. इसे जनोपयोगी बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये. अररिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जिलाधिकारी ने हड़िया पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने ग्रामीण इलाकों में जल संरक्षण, कृषि विकास व आधारभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण को लेकर अधिकारियों को कारगर प्रयास करने के लिए निर्देशित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel