:38-प्रतिनिधि, अररिया जिलाधिकारी सह अध्यक्ष जवाहर नवोदय विद्यालय अररिया अनिल कुमार की अध्यक्षता में जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में बुधवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों ने नये सत्र के आरंभ होने के मौके पर बच्चों को प्रेरित व प्रोत्साहित करते उनके बेहतर भविष्य की कामना की. मौके को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अनिल कुमार ने बच्चों के साथ सफलता के कई मूल मंत्र साझा किया. मौके पर उन्होंने बच्चों के साथ संवाद स्थापित करते हुए उनके मन की दुविधाओं को दूर करने का प्रयास किया. जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिये ईमानदारी, निरंतरता व अनुशासन तीन अनिवार्य शर्तें हैं. उन्होंने बारी-बारी से इन तीनों शर्तों पर विस्तृत चर्चा की. इस क्रम में कई बच्चों ने अपने करियर से संबंधित सवाल जिलाधिकारी से किये. जिलाधिकारी ने बच्चों के सवालों का गंभीरता पूर्वक जवाब दिया. उन्होंने अपने स्कूली दिनों की यादों को बच्चों के साथ साझा किया. कार्यक्रम के अंत में पिछले सत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर जिलाधिकारी ने उनका उत्साहवर्धन किया. मौके पर संबंधित जवाहर नवोदय प्राचार्य व सभी शिक्षकों के साथ सामाजिक सुरक्षा कोषांग के निदेशक नितेश पाठक सहित दर्जनों स्कूली बच्चे मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

