प्रतिनिधि, अररिया
उच्च विद्यालय अररिया के परिसर में जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें टीआर -3 के तहत चयनित कुल 880 विद्यालय अध्यापकों को जिला पदाधिकारी अनिल कुमार के द्वारा औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. इस अवसर पर नव-नियुक्त शिक्षकों व उनके अभिभावकों में भारी उत्साह देखा गया. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री बिहार सरकार द्वारा आज ही पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में पूरे बिहार के लिए अंतिम रूप से चयनित 91,389 विद्यालय अध्यापकों में से 10,739 विद्यालय अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. इस क्रम में अररिया जिले में भी कुल 880 शिक्षक-शिक्षिकाओं को नियुक्त किया गया.जिसमें
कक्षा 1 से 5 – 203 शिक्षककक्षा 6 से 8 – 251 शिक्षककक्षा 9 व 10 – 226 शिक्षककक्षा 11 व 12 – 200 शिक्षककार्यक्रम में प्रशासनिक व्यवस्था एवं गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में भारी संख्या में नव-नियुक्त शिक्षक, उनके परिजन व शिक्षा विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम को सुव्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए हेल्प डेस्क व 10 विशेष काउंटरों की व्यवस्था की गयी थी. जिससे नियुक्ति पत्र वितरण में किसी प्रकार की असुविधा न हो. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी अनिल कुमार मौजूद थे. उनके साथ निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग नितेश पाठक, जिला कला व संस्कृति पदाधिकारी सान्याल कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) रवि रंजन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (लिखा योजना) गोविंद कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) राशिद नवाज, जिला समन्वयक (एमडीएम) सरोज कुमार सहित विभिन्न प्रखंडों के शिक्षा पदाधिकारी व मुख्य पार्षद अररिया के प्रतिनिधि धीरज नयन उपस्थित रहे. कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक नरसिंह नाथ मंडल व मुशीर आलम ने किया. मौके पर जिला पदाधिकारी ने नव-नियुक्त शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने में उनके योगदान की अपेक्षा व्यक्त की. उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज के भविष्य निर्माता होते हैं, उनकी भूमिका केवल पठन-पाठन तक सीमित नहीं, बल्कि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना भी उनका दायित्व है. यह नियुक्ति प्रक्रिया शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे जिले के शैक्षणिक स्तर में व्यापक सुधार की उम्मीद की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

