14-प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के बढ़ेपारा पंचायत के वार्ड संख्या 13 महादलित बस्ती में कन्या विवाह व महिला जन कल्याण समिति की तरफ से दो लड़कियों की शादी के मौके पर शादी की सामग्री का वितरण किया. हालांकि इस तरह वितरण के बाद क्षेत्र के लोगों के द्वारा हर्ष प्रकट कर बधाई दी. मालूम हो कि कन्या विवाह व महिला जन कल्याण सोसाइटी के बैनर तले कोसी प्रमंडल प्रधान संस्था कार्यालय प्रभारी मनोज यादव, मुखिया उगनी देवी, वार्ड सदस्य सह प्रखंड निरीक्षक रंजीत कुमार साह, पंचायत निरीक्षक अनीता राज के द्वारा संयुक्त रूप से बढेपारा पंचायत के वार्ड संख्या 13 निवासी जयशिव ऋषिदेव के पुत्री तेतरी कुमारी व संतोष ऋषिदेव के पुत्री मनीषा कुमारी के शादी के मौके पर ट्रक, तोषक तकिया,रजाई,बर्तन शेट, श्रृंगार सेट, वस्त्र सहित अन्य सामग्री का वितरण किया. मौके पर अनिता देवी,किरण देवी,शैलेश कुमार सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है