सिकटी. प्रखंंड के सभी 173 आंगनबाड़ी केंद्रों में टेक होम राशन का वितरण पोषक क्षेत्र में आने वाली गर्भवती, धात्री महिला व केंद्र में नामांकित कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों के बीच किया गया. गर्भवती व धात्री महिलाओं के बीच तीन किलो चावल, डेढ़ किलो दाल व 450 ग्राम सोयाबीन कुपोषित बच्चों के बीच ढाई किलो चावल, सवा किलो दाल, 500 ग्राम सोयाबीन, जबकि केंद्र में नामांकित अतिकुपोषित बच्चों को तीन किलो सात सौ पचास ग्राम चावल, 1 किलो 875 ग्राम दाल व 875 ग्राम सोयाबीन का वितरण किया गया. जानकारी देते बीसी दीपक कुमार ने बताया कि प्रत्येक माह प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर कुपोषित, अतिकुपोषित बच्चों के साथ गर्भवती व धात्री महिलाओं के बीच टीएचआर (टेक होम राशन) का वितरण किया जाता है. जिसमें सभी लोगों को तय मात्रा में चावल, दाल के साथ सोयाबीन या अंडा दिया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है