कुर्साकांटा. गत दिनों लगातार हो रही बारिश के बाद मौसम में आ रहे बदलाव से आमजन विभिन्न प्रकार की संक्रामक बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. जिसमें सर्दी, खांसी, जुकाम, सिरदर्द, बदन दर्द के साथ अन्य बीमारियों के संक्रमण से होने वाली बीमारी शामिल हैं. सेहत के साथ बरती जाने वाली असावधानी आपके सेहत को नासाज कर सकता है. ऐसे तो मौसम में बदलाव के साथ ही सरकारी हो या फिर निजी अस्पताल में मरीजों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है. इन दिनों सरकारी व निजी अस्पतालों में अधिकांश सर्दी, खांसी, नजला, जुकाम, आंख से पानी आना, आंख आना, सिर में तेज दर्द तो बदन दर्द मरीज को असहज कर देता है. चिकित्सकों की मानें तो तापमान में लगातार हो रहे परिवर्तन के कारण आमजन वायरल फ्लू समेत अन्य संक्रामक बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं.
कहते हैं डॉ प्रेम प्रकाश
डॉ प्रेम प्रकाश ने बताया कि संक्रामक बीमारी या फिर मौसमी बीमारी से बचाव के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है. बचाव को लेकर बताया कि यदि आप संक्रामक बीमारी से ग्रसित हैं तो शरीर को कपड़े से ढककर रखें, बल्ड प्रेशर के मरीज हैं तो नियमित प्रेशर जांच अवश्य कराएं, ठंडा पानी या ठंडा या बासी भोजन का प्रयोग से बचें, ताजा सब्जी व ताजा भोजन का ही प्रयोग करें, सर्दी होने पर गर्म पानी में नमक डालकर गलगला करें राहत मिलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

