51-प्रतिनिधि, अररिया बाबा साहब भीमराव आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत सोमवार को आंबेडकर जयंती समारोह के मौके पर अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति विशेष विकास शिविर का आयोजन रानीगंज प्रखंड के पहुंचरा पंचायत स्थित सिमराहा रहिका महादलित टोला में किया गया. शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी अनिल कुमार व उपस्थित अन्य अधिकारियों ने सामूहिक रूप से किया. विशेष शिविर में 22 सेवाओं से संबंधित 17 विभागों के पदाधिकारी व कर्मियों ने भाग लिया. शिविर पूर्व चलाये गये अभियान में प्राप्त आवेदनों का निष्पादन व शिविर में ऑनस्पॉट प्राप्त आवेदनों का निष्पादन करते हुए सभी वंचित पात्र लाभुकों विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ से आच्छादित किया गया. इस मोके पर डीडीसी रोजी कुमारी, सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप, सदर एसडीओ अनिकेत कुमार सहित जिलास्तरीय अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

