10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षक छात्र अनुपात के विरुद्ध व नियम के प्रतिकूल हो रहा है शिक्षकों का प्रतिनियोजन

कन्या प्राथमिक विद्यालय बैजनाथपुर, प्रखंड अररिया में प्रधान शिक्षक सहित कुल तीन ही शिक्षक कार्यरत हैं

अररिया. कन्या प्राथमिक विद्यालय बैजनाथपुर, प्रखंड अररिया में प्रधान शिक्षक सहित कुल तीन ही शिक्षक कार्यरत हैं, लेकिन डीपीओ स्थापना अररिया राशिद नवाज के द्वारा इस विद्यालय के एक शिक्षक रवि शंकर को अपने ज्ञापांक 2328, दिनांक 23 अगस्त 2025 के द्वारा प्रतिनियोजन किसी विद्यालय में नहीं बल्कि अन्यत्र पर्यवेक्षण गृह अररिया में कर दिया है. अब इस विद्यालय में केवल दो ही शिक्षक शेष बचे है. जिससे वर्गवार कक्षा संचालन व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना एक चुनौती हो गया है. जब इस दो में से कोई एक अवकाश अथवा कोई बैठक अथवा प्रशिक्षण में चले जाते हैं तो ऐसी स्थिति में परिस्थिति और भी विकट हो जाती है. कन्या प्राथमिक विद्यालय बैजनाथपुर, प्रखंड अररिया के प्रधान शिक्षक ने डीपीओ स्थापना अररिया को दिनांक 27 अगस्त 2025 को एक आवेदन देकर व मौखिक कई बार गुहार लगाया गया है कि शिक्षण कार्य में बहुत कठिनाई हो रही है. इसलिए मेरे विद्यालय में कम से कम और तीन शिक्षक उपलब्ध कराया जाये, लेकिन आज तक इस विद्यालय को न तो कोई शिक्षक उपलब्ध कराया गया व न ही इनके शिक्षक को प्रतिनियोजन से मुक्त किया गया है. विदित हो कि कई प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की संख्या दो अंक में है फिर भी वहां के शिक्षकों का प्रतिनियोजन न कर जहां शिक्षकों की संख्या बहुत कम है वहां से प्रतिनियोजन करना नियम के अनुकूल नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel