अररिया. महान स्वतंत्रता सेनानी सह संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस के नव मनोनीत जिलाध्यक्ष शाद अहमद ने समाहरणालय स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर पूर्व विधायक सह अररिया जिला प्रभारी सुनीता कुमारी, कुमारी माला, अफसाना हसन ,खालिद हुसैन , मो गालिब चुन्ना ,शंकर प्रसाद साह ,दिलीप पासवान ,मासूम अंसारी ,इनायत करीम ,जफरुल हसन ,युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आफताबुर्रहमान, मो कलाम सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. नव मनोनीत जिला अध्यक्ष शाद अहमद ने बताया कि आज संविधान व लोकतंत्र दोनों खतरे में है. इसकी रक्षा हम सब देश वासियों की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा लोकतंत्र व संविधान बचेगा तभी देश बचेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

