22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव से पहले कांग्रेस अपने सभी प्रकोष्ठों को करेगी मजबूत

बिहार के विकास के लिए जाति धर्म से उपर उठना जरूरी

युवा कांग्रेस व एनएसयूआइ दोनों मिलकर रोकेंगे पलायन 32-प्रतिनिधि, अररिया आगामी विधानसभा से पूर्व कांग्रेस पार्टी अपने सभी प्रकोष्ठ के संगठन को मजबूत करेगी, इसको लेकर बिहार के सभी जिलों का दौरा कर लोगों को जागरूक व एकजुट कर रहे हैं. यह बातें बिहार प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उमैर खान ने अररिया में पत्रकारों से बातचीत के दरम्यान कही, वे जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल होने आये थे. जिला कांग्रेस कार्यालय गांधी आश्रम में आयोजित इस इफ्तार पार्टी में कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता व आम लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे. शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस बिहार में कन्हैया कुमार के नेतृत्व में पलायन रोको व रोजगार दो को लेकर पूरे बिहार में पद यात्रा कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि बिहार मजदूर का हब बना हुआ है, यहां कोई रोजगार नहीं है, अगर बिहार में रोजगार के अवसर उपलब्ध हो जायें तो पलायन खुद बखुद रुक जायेगा व नौकरी के लिये लोग इधर-उधर नहीं भटकेंगे. उन्होंने कहा कि सीमांचल के किशनगंज में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के ब्रांच को लेकर कांग्रेस सरकार में जो आवंटन दिया था उसे भी केंद्र की मोदी और बिहार की नीतीश सरकार ने खत्म कर दिया है. पिछले दस साल से कोई काम नहीं हो रहा है. जल्द ही किशनगंज में निर्माण स्थल पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा. बिहार में कांग्रेस पार्टी मजबूती से विधानसभा चुनाव लड़ेगी. कहा कि बिहार के विकास के लिए यहां के लोगों को जाति धर्म से ऊपर उठना होगा, उमैर खान ने कहा कि भाजपा झूठ का पुलिंदा है व सत्ता के लिए नफरत की राजनीति करती है. वहीं कांग्रेस पार्टी नफरत से हटकर मोहब्बत का पैगाम देती है. इस मौके पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मासूम रेजा, जिला अध्यक्ष इनायत करीम के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel