पार्टी संगठन को मजबूत करना व सभी को साथ लेकर चलना हमारी प्राथमिकता: शाद अहमद 1-प्रतिनिधि, अररिया जिला कांग्रेस कमेटी के नव मनोनीत जिलाध्यक्ष शाद अहमद का अभिनंदन समारोह सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय गांधी आश्रम अररिया में धूमधाम से किया गया. इस मौके पर जिला, प्रखंड, पंचायत व गांव कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता व पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे. सभी ने अपने नया जिलाध्यक्ष शाद अहमद को बुके व माला पहनाकर पार्टी कार्यालय में स्वागत व अभिनंदन किया. सम्मान समारोह से पहले पार्टी कार्यालय में संविधान निर्माता भीम राव आंबेडकर की 134जयंती पर उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर वक्ताओं ने संविधान निर्माता बाबा साहब की जीवनी और उनके द्वारा लिखे गए संविधान पर विस्तार से चर्चा की. अररिया कांग्रेस कार्यालय में आयोजित बैठक में नव मनोनीत जिलाध्यक्ष शाद अहमद ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के संगठन को मजबूर करना,जमीनी स्तर के कांग्रेसी कार्यकर्ता को सम्मान करना व सबको साथ लेकर चलना हमारी प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा आगामी विधान सभा चुनाव कांग्रेस काफी मजबूती के साथ लड़ेगी. जिसको लेकर जिला प्रखंड ,पंचायत व बूथ स्तर तक की कमेटी को मजबूत करने का काम किया जायेगा. मौके पर अररिया विधायक आबिदुर्रहमान, पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल सिन्हा, दिलीप पासवान ,मासूम रेजा, शशि भूषण झा, कुमारी माला ,पूर्व विधायक सुनीता कुमारी,कांग्रेस की प्रदेश महिला महासचिव अफसाना हसन, आफताबुर रहमान ,चंगेज अंसारी ,आबिद अंसारी मासूम अंसारी के अलावा दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

