फारबिसगंज. आसन्न बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 को 48 फारबिसगंज विधान सभा मे भयमुक्त,निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव को संपन्न कराये जाने को लेकर अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ रंजीत कुमार रंजन ने अनुमंडल कार्यालय स्थित अपने कर्यालय कक्ष में गठित विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में नोडल पदाधिकारियों को अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी व कर्मी आसन्न विधान सभा निर्वाचन 2025 के संचालन के लिए एक दूसरे के साथ समन्वय स्थापित कर अपने अपने दायित्वों व कार्यों का ससमय पूरा करें. बैठक के बाद अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ ने कहा कि आसन्न बिहार विधान सभा निर्वाचन 2025 को सुचारू ठंग से संचालन के लिए अनुमंडल स्तर पर विधान सभा क्षेत्र के कार्यों का संपादन के लिए विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है, सभी कोषांगों में नोडल पदाधिकारियों अन्य पदाधिकारियों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति किया गया. चुनाव को निष्पक्ष ,भयमुक्त, शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराये जाने को ले कर एफएसटी व एसएसटी अर्थात स्टेटिक सर्विलांस टीम बनाया गया है. उन्होंने बताया कि 48 फारबिसगंज व 46 नरपतगंज विधानसभा के अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन के लिए अनुमंडल कार्यालय परिसर में हीं निर्वाची पदाधिकारी के लिए दो अलग अलग कक्ष बनाये जा रहे हैं, दो हेल्प डेस्क बनाये जा रहे है. बैठक में अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी रंजीत कुमार रंजन, 46 नरपतगंज विधान सभा के निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर अमित कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्ण, फारबिसगंज नप ईओ रंधीर लाल,जोगबनी नप ईओ मयंक कुमार, बीडीओ संजय कुमार, सीओ पंकज कुमार, बीपीआरओ शशि रंजन कुमार, नप सिटी मैनेजर फारबिसगंज शशि आनंद, जोगबनी नप सिटी मैनेजर शफी अहमद, ग्रामीण विकास पदाधिकारी प्रशिक्षु मिहिर कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

