62- प्रतिनिधि, अररिया शहर के विभिन्न मस्जिदों व इबादतगाहों में ईद की तैयारी शुरू हो गई है. अररिया नगर परिषद व प्रबंधन कमेटी द्वारा ईदगाहों में साफ-सफाई का काम पूरा कर लिया गया है. शहर के ईदगाह रजोखर, खरैहिया बस्ती, इस्लाम नगर, जामा मस्जिद, आजाद अकेडमी, यतीमखाना, कुब्बा मस्जिद व पूरे शहर में विशेष साफ-सफाई की जा रही है. इधर बाजार में बढ़ी रौनक के साथ ही ईद का इंतजार बेकरारी में बदल गया. चांद का दीदार रविवार को हो चुका है. बाजार में चहल-पहल तेज हो गई है. खासतौर पर दुकान व मॉल में कपड़ों की जमकर खरीदारी चल रही है. सेवइयों की दुकान पर रोनक छाई है. ईद की नमाज तय वक्त पर शहर की विभिन्न मस्जिदों में होगी. ईद की तैयारी में लोग पूरी तरह जुटे हुए हैं. ईद को लेकर बाजारों में जबरदस्त रौनक देखी जा रही है. खासकर कपड़े की दुकानों, जुते-चप्पलों की दुकानों पर ज्यादा भीड़ दिखती है. एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. ईदगाह के साथ अन्य इबादतगाहों पर विशेष चौकसी बरती जायेगी. शांति व्यवस्था बनी रही. इसके लिए जगह-जगह दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे. उन्होंने बताया कि सभी समुदायों से अपील की गई है कि ईद का त्योहार शांति व सौहार्द के साथ मनाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

