14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मानव जीवन में संगति का पड़ता है गहरा प्रभाव

दो दिवसीय सत्संग सद्ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ

-1- प्रतिनिधि, भरगामा भरगामा पेट्रोल पंप के समीप सोमवार को दो दिवसीय सत्संग सद्ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ अहले सुबह किया गया. यह यज्ञ मंगलवार शाम तक चलेगा. ज्ञान यज्ञ में धर्म स्वरूप ज्योति जीवन केंद्र से आचार्य जितेंद्र साहेब व आचार्य जय स्वरूप साहेब मुख्य संत के रूप में पधारे हैं. इनके साथ-साथ कोसी अंचल के अनेक संतों की गरिमामयी उपस्थिति कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रही है. सुबह के प्रारंभिक सत्र में आचार्य जय स्वरूप साहेब ने अपने प्रवचन में कहा कि मानव जीवन में संगति का गहरा प्रभाव पड़ता है. व्यक्ति जिस संगति में रहता है, वही उसके व्यवहार, भाषा व संस्कारों में झलकने लगता है. उन्होंने कहा कि अच्छी संगति न केवल मानसिक शुद्धि लाती है, बल्कि जीवन को भी सकारात्मक दिशा देती है. उन्होंने यह भी बताया कि जैसे-जैसे समाज में शिक्षा व ज्ञान का प्रकाश फैल रहा है, वैसे-वैसे अंधविश्वास, छुआछूत व सामाजिक विसंगतियां कम हो रही है, जो एक शुभ संकेत है. इस सत्संग यज्ञ में आचार्य जितेंद्र साहेब के साथ-साथ संत योगानंद साहेब, आनंदी साहेब, सदानंद साहेब, परमेश्वर साहेब व भवानंद साहेब का भी सान्निध्य श्रद्धालुओं को प्राप्त हो रहा है. आयोजन स्थल पर भक्तों की भीड़ उमड़ रही है व प्रवचनों के माध्यम से आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel