अररिया. रेल संघर्ष समिति के सदस्यों ने अररिया-गलगलिया रेल लाइन का उद्घाटन समारोह अररिया स्टेशन पर आयोजित किया जाने, वंदे भारत, अमृत भारत, सीमांचल व चितपुर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव अररिया रेलवे-स्टेशन पर किये जाने की मांगो को लेकर समिति के अध्यक्ष राम विनय राय की अध्यक्षता में शुक्रवार को अररिया स्टेशन (आरएस) परिसर में एकदिवसीय संकेतिक भूख हड़ताल पर बैठकर धरना दिया गया. धरना को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष ने कहा कि उतर सीमांत रेलवे कटिहार मंडल के अंतर्गत आने वाला अररिया रेलवे स्टेशन अति प्राचीन स्टेशन है. अमान परिवर्तन के बाद अररिया रेलवे स्टेशन राजनीतिक कारणों से काफी पिछड़ता चला गया. अररिया रेलवे स्टेशन के लिये आवंटित पीआरएस को दूसरे स्टेशन पर स्थापित कर दिया. लंबी दूरी के ट्रेनों का ठहराव इस लाइन के सभी महत्पूण स्टेशन यथा पूर्णिया, फारबिसगंज, जोगबनी में दिया गया लेकिन अररिया स्टेशन पर ठहराव नहीं दिया गया, उप मुख्य पार्षद गौतम साह ने कहा कि अररिया रेलवे स्टेशन जो ठहराव का हकदार था कि मांगो को अनसुनी कर दी गयी. वर्तमान में संचालित वंदे भारत, अमृत भारत ट्रेनों के ठहराव से भी अररिया रेलवे स्टेशन को वंचित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यदि हमारी मांगें पूरी नही होगी तो 14 सितंबर रविवार को अररिया आरएस बाजार बंद रहेगा व रेल चक्का जाम कर प्रदर्शन किया जायेगा. इस मौके पर समिति के संरक्षक गौतम साह, उपाध्यक्ष राजकिशोर यादव (मंगल), उपाध्यक्ष रंजीत पासवान, सचिव निर्मल कुमार साह (जन्ना), उप सचिव हदिश असारी, कोषा अध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

