अररिया. आगामी 23 अक्तूबर को चित्रगुप्त जी महाराज की पूजा-अर्चना को लेकर स्थानीय शास्त्री नगर वार्ड संख्या 16 अररिया के मां दुर्गेश्वरी मंदिर परिसर में चित्रगुप्त पूजा समिति के तत्वावधान में बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता चित्रगुप्त पूजा समिति के अध्यक्ष चंदन कुमार ने की. समिति के अध्यक्ष चंदन कुमार ने सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव के तहत बताया कि पूर्व वर्षों की तरह इस वर्ष भी शास्त्री नगर वार्ड संख्या 16 अररिया के मां दुर्गेश्वरी मंदिर में आगामी 23 अक्टूबर को चित्रगुप्त जी महाराज की पूजा-अर्चना धूमधाम से की जायेगी. इसमें चित्रांश परिवार सहित अन्य जाती धर्म के लोगों का समागम होगा. इस मौके पर संरक्षक उदित लाल दास, प्रवीण श्रीवास्तव, रामकुमार प्रसाद, रमेश चंद्र अम्बष्ठ, सुदीप कुमार वर्मा, अनिल श्रीवास्तव, दीपक कुमार वर्मा, आशुतोष वर्मा, ओम प्रकाश सोनू, उपाध्यक्ष किसलय कुमार, सचिव अभिषेक सागर, उपसचिव राजेश कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष गौरव कुमार, कार्यकारिणी सदस्यों में प्रदीप कुमार, पंकज वर्मा, सजल आनंद, सूरज वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

