34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली में बाहर से घर लौट रहे परिवार के बच्चों को पिलाई जायेगी पोलियो की दवा

रेलेव स्टेशन, बस स्टैंड पर ट्रांजिट टीम प्रतिनियुक्त

प्रतिनिधि, अररिया रंगों का त्योहार होली में बाहर से घर आने वाले पांच साल से कम उम्र के बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर पल्स पोलियो की दवा पिलाई जायेगी. इसे लेकर 12 से 17 मार्च तक जिले में विशेष अभियान संचालित किया जायेगा. राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा इसे लेकर जरूरी दिशा निर्देश जारी किया गया है. गौरतलब है कि राज्य को पोलियो मुक्त हुए 14 वर्ष पूरे हो चुके हैं. लेकिन पड़ोसी देशों में पोलियो का संक्रमण अभी भी जारी है. लिहाजा संक्रमण के प्रसार की संभावना को देखते हुए विभाग अभी भी इसके प्रति बेहद सतर्क व सावधान है. जानकारी मुताबिक जनवरी 2025 में पड़ोसी देश पाकिस्तान व अफगानिस्तान जैसे देशों में पोलियो संक्रमण का मामला सामने आ चुका है. ऐसी स्थिति में राज्य में भी पोलियों संक्रमण के प्रसार का खतरा बना हुआ है. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मोईज ने बताया कि रोजी रोजगार की तलाश में बाहरी राज्यों में बसे सैकड़ों लोग होली के मौके के अपने गृह जिला लौटते हैं. परिवार के साथ घर लौटने वाले पांच साल से कम उम्र के बच्चों के घर लौटने पर स्थानीय स्तर पर पोलियो के संक्रमण के फैलाव का खतरा रहता है. इसे देखते हुए होली के मौके पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष पल्स पोलियो अभियान संचालित करने का निर्णय लिया गया है. लिहाजा विभागीय स्तर से बाहरी राज्यों से आने वाले पांच साल से कम उम्र के शत प्रतिशत बच्चों को बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने को लेकर सभी जरूरी तैयारियां की गयी है. इसे लेकर जिले में प्रवेश के महत्वपूर्ण स्थानों जैसे रेलेव स्टेशन, बस स्टैंड सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर ट्रांजिट दल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. ताकि दवा सेवन से कोई भी बच्चा वंचित नहीं रहे. सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने बताया कि जिले में पोलियो का फिलहाल कोई मामला नहीं है. इससे पूर्व वर्ष 2009 में पोलियो का मामला जिले के जोकीहाट प्रखंड में सामने आया था. संक्रमण के प्रसार संबधी खतरे को देखते हुए विभागीय आदेश के आलोक में जिले के अररिया रेलवे स्टेशन, अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन, फारबिसगंज रेलवे स्टेशन व जोगबनी रेलवे स्टेशन सहित अन्य महत्वपूर्ण ठिकानों पर 0 से 05 साल तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिये ट्रांजिट टीम गठित की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें