-5- प्रतिनिधि, भरगामा प्रखंड के जयनगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 09 में रविवार देर रात मवेशी चोर गिरोह ने एक के बाद एक दो घरों को निशाना बनाते हुए तीन दुधारू गाय चोरी कर ली. चोरी की इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. लोग रातभर पहरा देने को मजबूर हो गये हैं. जानकारी के अनुसार चोरों ने पशुपालक शोभाकांत झा के गोहाल से दो दुधारू गाय व प्रवीण कुमार झा के यहां से एक दुधारू गाय की चोरी की. चोरों ने चाकू से रस्सी काटकर पहले गायों को आम के बगीचे में पहुंचाया. वहां से पिकअप वाहन पर लादकर फरार हो गये. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है, लेकिन अभी तक पशुपालकों द्वारा कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन प्राप्त होते ही मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

