जोगबनी. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सीमा सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के उद्देश्य से 56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बथनाहा की टीम ने भारत-नेपाल सीमा के विभिन्न नाका का मुआयना किया. कमांडेंट शाश्वत कुमार (भापुसे) के दिशा-निर्देशन में द्वितीय-कमान-अधिकारी संजीव कुमार व उप-कमांडेंट हर्षित कुमावत के नेतृत्व में बीसीपी गेट जोगबनी, रेलवे स्टेशन जोगबनी, टिकुलिया बस्ती, तेलयारी वाया चाणक्य चौक सहित सभी बाह्य सीमाओं के नाका प्वाइंट्स व आवागमन मार्गों की गहन जांच की गयी. इस दौरान अधिकारियों ने सीमा पर तैनात अधिनस्थ अधिकारियों व जवानों को चौकसी बरतने के निर्देश दिये. साथ ही एरिया डॉमिनेशन कर संभावित गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने को कहा गया. बॉर्डर सील की अवधि के दौरान किसी भी प्रकार की संदिग्ध आवाजाही पर रोक लगाने व मतदाता सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एसएसबी पूरी तरह अलर्ट है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

