21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन दिनों से लापता 14 वर्षीय किशोर का तालाब से शव बरामद, परिचनो में मचा कोहराम

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया

42- फोटो:43- प्रतिनिधि,फारबिसगंज शहर से सटे प्रखंड के रामपुर उतर पंचायत के वार्ड संख्या 06 से विगत 17 मार्च के दोपहर 03 बजे से लापता हुए 14 वर्षीय एक बालक का शव लापता होने के तीन दिनों के बाद बुधवार को गांव में ही मक्का के खेत के बीच में अवस्थित तालाब से पुलिस ने बरामद किया है. तालाब से बालक का शव बरामद होने के बाद मृतक बालक के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक बालक का नाम 14 वर्षीय पुत्र सनाउल्लाह उमर पिता उमर हुसैन रामपुर उतर वार्ड संख्या 06 फारबिसगंज निवासी बताया जाता है. बताया जाता है कि बालक के लपाता होने के बाद बालक के पीड़ित पिता ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन दे कर अपने लापता हुये 14 वर्षीय पुत्र सनाउल्लाह उमर के बरामदगी कराने का पुलिस प्रशासन से गुहार लगाया था, थाना में दिये आवेदन में पीड़ित पिता ने कहा है कि दिनांक 17 मार्च 2025 सोमवार को फकीरना नहर के पास से दोपहर 03 बजे से उनका 14 वर्षीय पुत्र सनाउल्लाह उमर गायब है. उनका पुत्र अपने चाचा के पास गया था जो कि मक्का के खेत में पानी पटा रहा था फिर उनका पुत्र सनाउल्लाह उमर ने अपने चाचा को कहा कि घर जा रहा हूं. शाम में 05 बजे पता किया तो पता चला कि उनका 14 वर्षीय पुत्र सनाउल्लाह उमर घर नही पहुंचा है, काफी खोजबीन किया लेकिन लड़का नही मिल रहा है. पीड़ित पिता द्वारा आवेदन दिये जाने के बाद पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर लापता बालक के तालाश व मामले के जांच में जुट गई. इसी क्रम में बुधवार के दोपहर थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, अनि राजा बाबू पासवान, पुअनि अमित राज सहित अन्य कनीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ लापता बालक के घर पर पहुंच कर उनके पीड़ित पिता व परिजनों से मिल कर मामले की जांच प्रारंभ करते हुये घटनास्थल पर पहुंचे, जहां समीप में हीं अवस्थित तालाब से लापता हुये उक्त बालक के शव को बरामद किया. तीन दिनों से लपाता बालक का शव तालाब मक्का के खेत के बीच में हीं अवस्थित तालाब से बरामद होने की जैसे हीं लोगों को खबर मिली मृतक बालक के शव को देखने के लिये घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इधर घटना की सूचना मिलते हीं एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे व जांच में जुट गये. तालाब से बरामद बालक के शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल अररिया भेज दिया है. ————————————————————————————- घटनास्थल पर पहुंची एफएसएल की टीम ने किया जांच प्रतिनिधि, फारबिसगंज विगत तीन दिनों से लपाता बालक 14 वर्षीय सनाउल्लाह उमर पिता उमर हुसैन रामपुर उतर वार्ड संख्या 06 फारबिसगंज निवासी का शव तीन दिनों के बाद शहर से सटे प्रखंड के रामपुर उतर पंचायत में हीं मक्का के खेत के बीच मे अवस्थित तालाब से बरामद होने के बाद जिला चलंत विधि विज्ञान इकाई से एफएसएल की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर अपना जांच प्रारंभ कर दी है. घटनास्थल पर पहुंचे एफएसएल टीम में शामिल पदधिकारियों ने घटनास्थल सहित मृतक बालक के शरीर का फोटो ग्राफी करते हुये अपने स्तर से विभिन्न बिंदुओं जांच किया. इस मौके पर थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य कनीय पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल मौजूद रहे. ——————————————————– मृतक बालक के परिजनों के चीत्कार से गमगीन हुआ माहौल मौजूद लोगो की आंखे हुई नम फोटो:41- मृतक बालक के विलाप कर रहे पीड़ित पिता व परिजनों को संत्वाना देते थानाध्यक्ष व स्थानीय गणमान्य. प्रतिनिधि, फारबिसगंज विगत तीन दिनों से लपाता 14 वर्षीय बालक सनाउल्लाह उमर पिता उमर हुसैन रामपुर उतर वार्ड संख्या 06 निवासी का शव रामपुर उतर पंचायत के हीं मक्का के खेत के बीच में अवस्थित तालाब से बरामद होने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि मृतक बालक तीन भाई व एक बहन में दूसरे नंबर पर था, लापता बालक का शव तालाब से बरामद होने के बाद घटना स्थल पर पहुंचे मृतक के पीड़ित पिता व परिजनों के चीत्कार से माहौल गंगीम हो गया. घटनास्थल पर पड़े मृतक बालक के शव को देखने के बाद मौजूद हर किसी की आंखे नम हो रही थी. घटनास्थल पर मौजूद पंचायत के मुखिया तनवीर आलम, इम्तियाज अंसारी, मो कलाम, पैक्स अध्यक्ष जावेद अंसारी, साबिर अंसारी, कैय्युम अंसारी, फिरदौश अंसारी, मिकाइल अंसारी, खालिद शेख, मो सलाउद्दीन, राजद नेता मनोज विश्वास सहित अन्य गणमान्य लोग मृतक बालक के विलाप कर रहे पिता व परिजनों को संत्वाना देने में लगे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel