फारबिसगंज. रक्तदान महादान है इसी पावन सोच को आत्मसात करते हुये तेरापंथ युवक परिषद फारबिसगंज वर्ष 2012 से लगातार रक्तदान शिविरों का सफल आयोजन करती आ रही है. इस निरंतरता में आगामी 17 सितंबर 2025 को आरबी लेन स्थित तेरापंथ भवन में एक दिवसीय भव्य रक्तदान शिविर आयोजित किया जायेगा. यह शिविर अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में देशभर के साथ-साथ अन्य 50 देशों में एक साथ आयोजित होगा. जो अब तक का सबसे बड़ा वैश्विक रक्तदान अभियान बनने जा रहा है. इस अभियान को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापक समर्थन प्राप्त हुआ है. भारत सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस शिविर को आधिकारिक सहयोग प्रदान करते के लिए अपने लोगों के उपयोग की अनुमति दी है. परिषद प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय विधायक विद्यासागर केसरी से भेंट की. विधायक ने रक्तदान जैसे मानवता को समर्पित अभियान को ऐतिहासिक बताते हुए इसका हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. कहा कि वे स्वयं अपने कार्यकर्ताओं के साथ 17 सितंबर को शिविर में उपस्थित होकर रक्तदान करेंगे. वहीं परिषद ने एसडीओ रंजीत कुमार रंजन से भी मुलाकात की. जिन्होंने परिषद की पहल की प्रशंसा करते हुए इसे समाजहित में सराहनीय कदम बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

