-20-प्रतिनिधि, अररिया भाजपा कार्यालय में गुरुवार को जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की याद में उनके सम्मान सभा का आयोजन किया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रदीप कुमार सिंह उपस्थित रहे. सांसद ने सभा को संबोधित करते है बताया कि कैसे कांग्रेस पार्टी ने अपने 60 वर्षों के काल में बाबा साहेब के ऐतिहासिक दिनों को अपमानित करने का काम किया है. भाजपा ने उन्हें हरेक बार सम्मानित किया है. उनके विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम किया है. साथ ही आगामी 24 अप्रैल को मधुबनी में प्रधानमंत्री के सभा में अररिया से अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचे. इसका भी अपील किया. मौके पर वहीं नरपतगंज विधायक जय प्रकाश यादव, रानीगंज के पूर्व विधायक परमानंद ऋषिदेव, नरपतगंज के पूर्व विधायक देवयंती यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष सुराणा, अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष गंगा ऋषिदेव, पूर्व जिला महामंत्री सह अधिवक्ता अनंत लाल सादा, हरिपुर मंडल, विक्रम पासवान, आकाश राज, प्रताप मंडल, सुधीर भगत, किरण कुमारी, महिला मोर्चा अध्यक्ष चांदनी सिंह, जिला मंत्री कनकलाता झा, चंद्रकला राय, आलोक साह, सह कोषाध्यक्ष सुधीर सिंह, मनोज सिंह के अलावे 24 मंडल अध्यक्ष मौजूद थे. पूर्व जिला उपाध्यक्ष नवीन यादव ने धन्यवाद किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

