अररिया. महाठबंधन में जोकीहाट में पूर्व आपदा मंत्री शाहनवाज आलम को छोड़कर अब तक किसी भी विधानसभा से उम्मीदवारों का नाम स्पष्ट नहीं किया है. इससे उनके कार्यकर्ताओं के बीच उहा-पोह की स्थिति बनी हुई है. महागठबंधन अब तक सीट शेयरिंग के फार्मूले पर ही काम कर रहा है, वहीं उनके उम्मीदवार व समर्थक पार्टी आलाकमान से लेकर टीवी स्क्रीन पर भी टकटकी लगाये बैठे हैं. इधर एनडीए में सीट शेयरिंग में एक बार पुन: फंसे पेच के बीच एनडीए के सहयोगी दल भाजपा ने तीन उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिये हैं, इनमें सिकटी से लगातार तीसरी बार भाजपा ने आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल को उम्मीदवार बनाया है, तो फारबिसगंज से भी विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी पर भाजपा ने तीसरी बार दांव खेला है. दोनों ही विधायकों का अपना-अपना राजनीतिक बैक ग्राउंड है. विजय कुमार मंडल को जहां जमीनी नेता माना जाता है, और वे छठी बार विधानसभा में अपने कदम रखने की तैयारी में लगे हैं. वहीं विद्यासागर केसरी की संघ में मजबूत पकड़ मानी जाती है, ऐसे में तमाम कयासों के बीच उनके भी टिकट पर भी मुहर लग ही गयी. वहीं नरपतगंज के सीटिंग विधायक जय प्रकाश यादव का टिकट भाजपा ने काट लिया है. टिकट काटे जाने की वजह क्षेत्र में उनकी छवि को बताया गया है. हालांकि वे भी एक बड़े राजनेता के संपर्क में थे, ऐसे में उनका टिकट भी कंफर्म माना जा रहा था, लेकिन जिले के एक माननीय की नाराजगी के कारण उन्हें टिकट से वंचित होना पड़ा, ऐसा सूत्रों का कहना है. हालांकि नरपतगंज से भाजपा ने देवंती यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है, वे भी भाजपा में पूर्व से जुड़ी हुई हैं. इसके साथ ही 2010 में भाजपा के टिकट पर चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंच चुकी हैं. ऐसे में उनके पास भी चुनाव का अच्छा-खासा अनुभव है. बहरहाल अब भी एनडीए के द्वारा जोकीहाट, अररिया व रानीगंज से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की गयी है. सूत्रों की मानें, तो जोकीहाट विधानसभा से भी भाजपा ने टिकट देने की तैयारी कर रखी है, अगर जोकीहाट विस सीट एनडीए के सहयोगी दलों के खाते में नहीं जाती है, तो इस बार भाजपा जोकीहाट से चुनाव में ब्राह्मण कार्ड खेलनी की तैयारी में है.
16 को आपदा प्रबंधन मंत्री, तो 17 को मंचन व देवंती करेंगे नामांकन
अररिया. आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल के जिला प्रतिनिधि संजीत कुमार सिंह ने बताया कि विजय कुमार मंडल भाजपा के सिंबल पर 16 अक्तूबर को नामांकन करेंगे. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बताया कि चुनाव को लेकर कुर्साकांटा हाई स्कूल मैदान में सभा का भी आयोजन किया जायेगा, जिसमें केंद्रीय मंत्री व एनडीए के सहयोगी दलों के बड़े चेहरे शामिल होंगे. नामांकन में लोजपा आर के चिराग पासवान, सिने कलाकार व सांसद मनोज तिवारी के भी शामिल होने की संभावना है. वहीं फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी ने बताया कि वे 17 अक्तूबर को नामांकन करेंगे, उनके नामांकन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल समेत अन्य नेता भाग लेंगे. वहीं देवंती यादव ने बताया कि वे 17 अक्तूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगी, हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उनके नामांकन कार्यक्रम में कौन-कौन से नेता भाग लेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

