फारबिसगंज. थाना क्षेत्र में लगातार हो रहे बाइक चोरी की घटना का फारबिसगंज पुलिस ने उद्भेदन करते हुए बाइक चोरी कांड मामले में एक युवक को गिरफ्तार करते हुए चोरी का चार बाइक भी बरामद किया है. बाइक चोरी कांड मामले में गिरफ्तार युवक का नाम 19 वर्षीय नारायण तिवारी पिता मनोज तिवारी साकिन पोसदाहा वार्ड संख्या 06 थाना फूलकाहा जिला अररिया निवासी है. एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने गुरुवार को आदर्श थाना फारबिसगंज के परिसर में बताया कि शहर के रेफरल अस्पताल रोड से बाइक की चोरी हुई थी. इस संदर्भ में फारबिसगंज थाना में कांड संख्या 483/25 दर्ज कर पुलिस सीडीटीवी फुटेज के आधार पर तकनीकी अनुसंधार प्रारंभ करते हुए अग्रेतर कार्रवाई शुरू की. इस क्रम में पुलिस ने पोसदाहा वार्ड संख्या 06 थाना फूलकाहा निवासी 19 वर्षीय नारायण तिवारी को शहर के सुभाष चौक के समीप से उस समय गिरफ्तार किया जब वह बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने वाला था तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार नारायण तिवारी के निशानदेही पर पुलिस ने अजय पासवान पिता ललन पासवान साकिन मधुरा वार्ड संख्या 02 थाना फूलकाहा जिला अररिया निवासी के घर से चोरी का दो बाइक व अमरदीप तिवारी पिता महेंद्र तिवारी साकिन पोसदाहा वार्ड संख्या 06 थाना फूलकाहा जिला अररिया निवासी के घर से चोरी की दो बाइक बरामद किया. चोरी का कुल चार बाइक बरामद की गयी. इस छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष पुनि राघवेंद्र कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष पुअनि सत्येंद्र कुमार गुप्ता, पुअनि उपेंद्र शर्मा, अमित राज, आकाश कुमार सहित अन्य कनीय पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल शामिल थे.
किराना दुकान में चोरी
परवाहा.
रानीगंज थाना क्षेत्र के गीतवास बाजार स्थित एक किराना दुकान में बुधवार की देर रात्रि शटर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस बाबत पीड़ित गीतवास वार्ड संख्या सात निवासी तेजनारायण साह पिता सत्यनारायण साह ने रानीगंज थाना में आवेदन दिया है. दिये गये आवेदन में पीड़ित ने बताया है कि बुधवार की रात 12 बजे के करीब शटर का ताला तोड़कर 15 हजार नकद, दो बोरा चीनी, दस डब्बा रजनीगंधा, एक भक्कू राजनिवास सहित अन्य सामान की चोरी कर लिया है. उन्होंने रानीगंज थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

