19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत

दूसरा गंभीर रूप से घायल, किया रेफर

फारबिसगंज. फारबिसगंज-खवासपुर वाया मुड़बल्ला मार्ग पर घोड़ाघाट मुखिया चौक के समीप सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में जहां बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक युवक की पहचान 21 वर्षीय दीपक कुमार शर्मा पिता जीवछ कुमार शर्मा साकिन बलुआ टोला रमई के रूप में हुई है. गंभीर रूप से घायल युवक का नाम रोहित कुमार मंडल है. लोगों ने बताया कि बाइक सवार युवक पश्चिम दिशा की ओर से आ रहा था. इसी दौरान घोड़ाघाट के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हालांकि घटना के बाद गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज पहुंचाया. जहां अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारी पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया और सड़क दुर्घटना की जांच में जुट गयी. घटना की जानकारी मिलते ही फारबिसगंज के नवनिर्वाचित विधायक मनोज विश्वास घटनास्थल पर पहुंचे व जानकारी लेते हुए पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel