फारबिसगंज में एनडीए कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में उमड़ी भीड़ फारबिसगंज. फारबिसगंज विधान सभा क्षेत्र के फारबिसगंज -जोगबनी मुख्य मार्ग से सटे भदेश्वर में स्थित मिथिला पब्लिक स्कूल के खेल मैदान में गुरुवार को एनडीए कार्यकर्ताओं का सम्मेलन जदयू जिलाध्यक्ष आशीष पटेल की अध्यक्षता व भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा के संचालन में किया गया. एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य व विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी, बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री विजय मंडल, बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी, विधान पार्षद संजय सिंह, सांसद प्रदीप कुमार सिंह, फारबिसगंज विधायक विद्यासागर उर्फ मंचन केसरी, नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव, पूर्व विधायक देवयंती देवी यादव, पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता,मयानंद ठाकुर,नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी, विधान सभा संयोजक राजनंदन यादव, विधान सभा प्रभारी रंजीत कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यकर्ता सम्मेलन का विधिवत शुभारंभ किया. एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सम्मेलन में मौजूद भाजपा, जदयू, हम, लोजपा व रालोमो एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में लग जाने की अपील की. उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में 2005 से पहले भी सरकार थी व 2005 के बाद भी सरकार है. 2005 से पहले दो बड़ी पार्टियों का राज था. 2005 से पहले 15 वर्षों तक लालू का राज रहा, 35 वर्षों तक कांग्रेस ने बिहार पर राज किया. 2005 में नीतीश कुमार और सुशील मोदी की सरकार बनी तो बदलाव आया. पूरे बिहार में चारों एयरवेज, रोडवेज, रेलवे व वॉटर वेज की स्थिति सुधारी गयी. बिहार में स्वरूप बदला है कोई गांव ऐसा नहीं है जिसकी कनेक्टिविटी दूसरे सड़क से नहीं है. नीतीश कुमार की सरकार बनी, तो मजबूती से काम हुआ. उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने 2008 के कुशहा त्रासदी का भी जिक्र करते हुए कहा कि पहले नार्थ बिहार के 30 जिलाें में 15 जिले में बाढ़ की स्थिति होती थी. उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 15 सितंबर को पूर्णिया आ रहे हैं. जहां से पूर्णिया एयरपोर्ट की शुरुआत की जाएगी. उन्होंने कहा कि पूर्णिया से कोलकाता,दिल्ली के लिए सीधे हवाई जहाज उड़ान भरेगी. डिप्टी सीएम ने अपने संबोधन में फारबिसगंज में आगे कहा कि फारबिसगंज में भी 142 एकड़ हवाई अड्डे के जमीन है जिसको लेकर जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगा गया. उन्होंने कहा कि फारबिसगंज में भी एयरपोर्ट बनने और यहां से भी उड़ान भरने को लेकर काम करने की बात कही. उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने 2005 से पहले और 2005 से बाद वाले बिहार का विश्लेषण करते हुए कहा कि जिस समय बिहार से झारखंड अलग हुआ था, उस समय बिहार का राजस्व 13 फीसदी व झारखंड का राजस्व 87 फीसदी था. बिहार में केवल बालू व लालू बचा था. बावजूद इसके इस बार के बजट पेश के दौरान अपना सीना 56 इंच का हो जाने की बात करते हुए कहा कि झारखंड एक घंटा पहले बजट पेश किया व उसका बजट 1.40 लाख करोड़ का था और बिहार का बजट 3.17 लाख करोड़ का बजट पेश किया गया. उन्होंने कहा कि बिहार में 2005 तक में साढ़े सात लाख लोगों को रोजगार दिया. उन्होंने कहा कि आज के तारीख में 11 लाख लोगों को नौकरी और 39 लाख लोगों को रोजगार दिया. उन्होंने आगे भी एक करोड़ लोगों को रोजगार देने की बाते कही. कहा कि बिहार में 17 लाख लोगों को बिजली कनेक्शन था. दो करोड़ 14 लाख लोगों को बिजली कनेक्शन दिया गया है. इसमें 1.70 करोड़ परिवारों का बिजली बिल शून्य आया. यह बदलता बिहार है. मौके पर बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी,बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री विजय मंडल,बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी, विधान पार्षद संजय सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश में चौमुखी विकास हुआ है. चार अरब की लागत से बन रहा मेडिकल कॉलेज : सांसद मौके पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने अपने कार्यकाल में अब तक अररिया संसदीय क्षेत्र में किये गये चौमुखी विकास कार्यों को मौजूद एनडीए कार्यकर्ताओं को विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए कहा कि चार अरब की लागत से अररिया में मेडिकल कॉलेज बन रहा है. 115 करोड़ रुपये की लागत से फारबिसगंज के सुभाष चौक पर फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है. मौके पर नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव,हम पार्टी के विष्णु ऋषिदेव, पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव,देवयंती देवी यादव,मयानंद ठाकुर,नप मुख्य पार्षद वीणा देवी,जदयू प्रदेश सचिव रमेश सिंह, भाजपा नेता दिलीप मेहता, पवन मिश्रा,भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चांदनी सिंह, जदयू महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष संचिता मंडल, रालोम के जिलाध्यक्ष विभाष चन्द्र मेहता,जदयू के मूलचंद गोलछा,हम पार्टी के शंकर मांझी, लोजपा आर के युवा प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय, भाजपा नगर अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद मिंटू, जदयू नेता नैशाद आलम, पवन मिश्रा,लोजपा जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, भाजपा नेता प्रताप नारायण मंडल सहित अन्य ने संबोधित किया. कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष सुराना, भाजपा नेता संजय सम्राट,भाजपा नेता रोहित यादव,प्रोफेसर गणेश ठाकुर,राजेन्द्र यादव,मनोज झा,नप की पूर्व मुख्य पार्षद गुंजन सिंह,पूर्व मुख्य पार्षद अनूप कुमार जयसवाल, जदयू नेता ब्रजेश राय,रालोम के रमेश मेहता,सुनील मंडल,भाजपा की नेत्री जय रानी यादव,परमानंद ऋषिदेव,दिव्य प्रकाश यादवेन्दु,आदर्श गोयल,करण कुमार सिंह,प्रवीण कुमार,दिलीप पटेल,संदीप कुमार,आयुष कुमार कालू,दीनानाथ शर्मा सहित एनडीए के अन्य नेतागण और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

