22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैंकर्स समिति ने की समीक्षा बैठक

कई बिंदुओं पर हुई विस्तृत चर्चा

-13-प्रतिनिधि, फारबिसगंज प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की एक बैठक बुधवार को बीडीओ के कार्यालय कक्ष में बीडीओ संजय कुमार की अध्यक्षता में हुई. जिसमें सर्वप्रथम विगत दिसंबर के महीने में हुई बैठक की समीक्षा की गयी. बैठक में मौजूद बैंकर्स व पदाधिकारियों ने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव लिए. बैठक के दौरान चर्चा किया गया कि आगामी मई महीने में आयोजित होने वाले लोक अदालत में अधिक से अधिक समझौता हो व पीएम विश्वकर्मा योजना सहित सरकार के अन्य योजनाओं,पीएम एसबीवाइ, एपीवाइ जन सुरक्षा अभियान के तहत अधिक से अधिक ग्राहकों को जोड़ने पर जहां विस्तृत रूप से चर्चा किया गया. वहीं पीएम स्वनिधि योजना, डे एन एलएम, एसएचजी व केसीसी व एसएचजी कैंप पर भी विस्तृत रूप से चर्चा कर प्रस्ताव लिया गया. डिजिटल पेमेंट,डिजिटल फ्रॉड व साइबर क्राइम को लेकर सतर्कता बरतने पर भी चर्चा किया गया. मौके पर बीडीओ संजय कुमार, बीपीआरओ शशि रंजन कुमार, एससबीआइ मुख्य शाखा प्रबंधक हिंदू हांसदा, एसबीआइ एमवाइ शाखा प्रबंधक विक्रम भास्कर,एसबीआइ जोगबनी के शाखा प्रबंधक विश्राम विलूंब,बैंक ऑफ बड़ौदा के तुषार सिंह, एचडीएफसी के चंदन कुमार, सीएफाआइ के आदित्य कुमार चौधरी सहित अन्य बैंक के पदाधिकारीगण व प्रखंड कर्मी कृष्ण कुमार गोपाल सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel