प्रतिनिधि, पलासी प्रखंड के एक गांव की 20 वर्षीय युवती के साथ गांव के एक युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया. मामले को लेकर पीड़िता ने पलासी थाना में युवक सहित चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें युवक अमित कुमार सरदार, राजेश सरदार, सिंहेश्वर सरदार व विनोद सरदार शामिल है. घटना बीते 12 अप्रैल की बतायी जा रही है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा है कि घटना रात करीब एक बजे शौच करने घर से बाहर निकली थी. इसी बीच उक्त युवक अमित कुमार सरदार ने हमारे रूम में घुसकर हमारे साथ छेड़छाड़ करने लगा. हो-हल्ला सुनकर पिता व परिजन दौड़कर आये व उक्त युवक को पकड़ लिया. घटना की सूचना आरोपित युवक के पिता राजेश सरदार व अन्य परिजनों को देने के लिए उनके घर पीड़िता के पिता गये तो उनके साथ उक्त नामजद लोगों ने गाली-गलौच किया. मना करने पर उक्त लोगों ने दरवाजे से भगा दिया. वहीं ग्रामीणों व परिजनों ने आरोपित युवक को पलासी पुलिस को सुपुर्द कर दिया. माले को लेकर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पीड़िता के बयान पर पलासी थाना में चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

