10- प्रतिनिधि, भरगामा.
पोक्सो एक्ट के तहत नामजद अभियुक्त सत्यम कुमार साह पिता दिलीप साह थाना क्षेत्र के जयनगर वार्ड 10 पिछले दो वर्षों से फरार चल रहा है. अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए भरगामा पुलिस ने लगातार छापेमारी की. लेकिन सफलता नहीं मिली. आखिरकार न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने अभियुक्त के घर पर पंपलेट चिपकाकर व मुनादी करवाकर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई को अंजाम दिया. यह कार्रवाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार, एसआइ रूपा कुमारी, एसआइ राजनारायण यादव व सशस्त्र बल के जवानों की उपस्थिति में की गयी. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने स्पष्ट किया कि फरार आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी. न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में अभियुक्त की संपत्ति जब्त की गई, जिससे यह संदेश जाए कि अपराध कर कानून से बचना संभव नहीं है. प्रशासन ने नागरिकों से अपराधियों की सूचना पुलिस को देने की अपील की, ताकि कानून व्यवस्था मजबूत बनी रहे व पीड़ितों को न्याय मिल सके.………..
59 बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार
पलासी. पलासी पुलिस ने मंगलवार को चौरी चौक के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया. जहां वाहन जांच अभियान में एक बाइक से 59 बोतल नेपाली शराब के साथ एक बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार बाइक सवार में मो कफील आलम गांव पड़डिया बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है