-22- प्रतिनिधि, कुर्साकांटा कुआड़ी थाना पुलिस व एसएसबी 52वीं बीओपी कुआड़ी के संयुक्त कार्रवाई में शनिवार को कुआड़ी वार्ड संख्या 05 ततमा टोली में एक मेडिकल स्टोर में छापेमारी कर कोडिनयुक्त सिरप व नशीली दवा के साथ दवा कारोबारी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि कुआड़ी सिकटी मार्ग पर ततमा टोला वार्ड संख्या 05 में एक दवा दुकानदार अपने मेडिकल स्टोर की आड़ में नशीली दवा के साथ प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप की बिक्री करते हैं. इसकी सही जानकारी प्राप्त करने को लेकर कई दिनों से तफ्तीश की जा रही थी. थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि संयुक्त कार्रवाई में मेडिकल स्टोर में छापेमारी कर 55 बोतल प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप के साथ 240 स्ट्रिप नशीली टेबलेट बरामद किया गया. इसके साथ ही मेडिकल स्टोर मालिक ततमा टोला वार्ड संख्या 05 निवासी मुनचुन ततमा पिता देवनारायण दास को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद प्रतिबंधित दवा व नशीली टेबलेट के साथ गिरफ्तार कारोबारी का मेडिकल जांच के बाद पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है