जोकीहाट. जोकीहाट पुलिस ने शनिवार को थाना क्षेत्र के ठेंगापुर में छापामारी कर 15 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपित में मिथुन यादव पिता स्व रामानंद यादव वार्ड संख्या 02 बताया जा रहा है. जानकारी देते थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने कहा कि मिथुन यादव बाहर से शराब लाकर बेचता है. जिससे सभी मोहल्ले वाले परेशान हैं. पुअनि सुभाष चंद्रा के लिखित आवेदन पर मिथुन यादव के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज किया गया है. गिरफ्तार आरोपित से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

