फारबिसगंज. विधानसभा चुनाव 2025 को भयमुक्त, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराये जाने को ले कर थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बुधवार को कार्यालय कक्ष में थाना में पदस्थापित सभी कनीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस मौके पर थानाध्यक्ष ने निष्पक्ष व शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में चुनाव को संपन्न कराये जाने को लेकर एफएसटी व एसएसटी का रिपोर्ट आदि बनाने के तरीके की जानकारी दी. उन्होंने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने, थाना क्षेत्र में चोरी छिप शराब व अन्य नशीली व मादक पदार्थ बेचने व इसका उपयोग करने वाले लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई किये जाने व फरार चल रहे वारंटियों को छपेमारी अभियान चला कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिये. बैठक में मुख्य रूप से अपर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार गुप्ता, अनि उपेंद्र शर्मा, शशिधर सिंह, रंजन कुमार सिंह, आकाश कुमार, काजल कुमारी, प्रभा कुमारी, अजय कुमार पासवान, आशुतोष कुमार मिश्रा, विजय कुमार, सअनि अमरदीप कुमार, पीटीसी जितराज नाग सहित अन्य कनीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

