जोगबनी. विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत भारत-नेपाल सीमा स्थित जोगबनी में कैंडल मार्च निकालकर लोगों को जागरूक किया. यह कार्यक्रम एसएसबी 56वीं वाहिनी जोगबनी व जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ सामाजिक बुराइयों से दूर रहकर एक सशक्त समाज के निर्माण का संदेश देना था. कार्यक्रम में बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी संजीव कुमार, उप कमांडेंट हर्षित कुमावत, निरीक्षक चंदन कुमार (प्रभारी सी समवाय), निरीक्षक प्रवीण कुमार प्रभाकर, जोगबनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद व जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज के अध्यक्ष संजय कुमार सहित बड़ी संख्या में एसएसबी के जवान व स्थानीय नागरिक शामिल हुए. इस दौरान लोगों ने कैंडल लेकर शांति व एकता का संदेश दिया. कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने उपस्थित लोगों से अपील किया कि वे मतदान के दिन अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करें. सभी ने एकजुट होकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने व समाज में उत्पन्न बुराइयों के खिलाफ अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

