अररिया में आनंद मार्ग का दो दिवसीय धर्म महा सम्मेलन संपन्न प्रतिनिधि, अररिया. आनंद मार्ग प्रचारक संघ की ओर से दो दिवसीय आनंद मार्ग धर्म महासम्मेलन का समापन प्रभात संगीत, कीर्तन व सामूहिक साधना से आज वंदना विजय मैरेज हॉल अररिया में हुआ. आनंद मार्ग के पुरोधा प्रमुख आचार्य किंषुक रंजन सरकार श्री-श्री आनंदमूर्ति दर्शन पर बोलते हुए कहा कि धर्म मनुष्य जीवन में सब कुछ को लेकर है. परमपुरुष साधना मार्ग में आगे लेकर चलने का दायित्व लेते हैं, लेकिन पथ निर्देशना के साथ-साथ उसकी सामग्री का भी प्रबंध करते हैं. ताकि जिससे सब आगे बढ़ सके. जिससे समाज के लोग आगे चलते रहे. यह प्रेरणा भी वे ही देते हैं. ऐसा न होने पर मनुष्य अंधकार में ही रह जाता है. धर्म एक ऐसी वस्तु है, जो मनुष्य के जीवन के सभी क्षेत्रों के लिए प्रेरणा देती है. धर्म, मनुष्य जीवन में सब कुछ को लेकर है. मनुष्य का जीवन एक फूल नहीं है, बल्कि फूलों का एक गुच्छा या गुलदस्ता है, उसमें विभिन्न प्रकार के रूप, रस, रंग और विभिन्न प्रकार का माधुर्य है. वे उस माधुर्य को चारों ओर सभी कोनों में विकीर्ण करते चलते हैं. इसके भीतर ही रहती है उनके अस्तित्व की सार्थकता व चरितार्थता. आनंद मार्ग प्रचारक संघ की सांस्कृतिक शाखा रेनासा आर्टिस्टस एंड राइटर्स एसोसिएशन रावा की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जिला आपदा एवं प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल भी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. उन्होंने आनंद मार्गियों का अभिनंदन किया व कहा कि आनंद मार्ग एक संभ्रांत पंथ है, यह मनुष्य को उनके व्यस्त जिंदगी को सुखमय बनाता है, आत्म चिंतन के लिये साधना जरूरी है, साधना से ही जिंदगी में शांति को प्राप्त किया जा सकता है. उन्होंने कार्यक्रम के सुखद आयोजन के लिए आयोजकों का आभार जताया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से आचार्य विशेश्वर मंडल, विधायक प्रतिनिधि मनोज मंडल, गणेश यादव, मंतलाल मंडल, दयानंद मंडल, घनश्याम मंडल, अधिवक्ता कृष्ण कुमार वर्मा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है