परवाहा. बौंसी थाना क्षेत्र के गैस गोदाम के पास कुछ लोगों ने एक बाइक सवार को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया गया था. घायल बाइक सवार को इलाज के लिए पटना ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गयी थी. मृतक नीरज कुमार मंडल नरपतगंज थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव वार्ड 12 का रहने वाला था. मामले में मृतक की पत्नी चांदनी देवी के बयान पर 16 मार्च को बौंसी थाना में कांड 48/25 दर्ज किया गया था. इसमें चार लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया था. गुप्त सूचना पर मंगलवार की अहले सुबह एक नामजद आरोपित नीतीश कुमार साह पिता नरेश साह को बौंसी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष विकास पासवान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ——————– रानीगंज पुलिस ने तीन वारंटियों को किया गिरफ्तार परवाहा (अररिया). रानीगंज पुलिस ने बीते सोमवार की रात थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर फरार चल रहे तीन वारंटी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार वारंटी में थाना क्षेत्र के तेरासी टोला निवासी गुलटेन चौधरी, कजरा निवासी राजकुमार ततमा, पचीरा निवासी सिंटू मंडल शामिल हैं. थानाध्यक्ष रवि रंजन सिंह ने गिरफ्तार तीनों वारंटियों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेजने की बात कही है. ————— पश्चिमी बंगाल से आ रहे दो युवकों से पांच हजार रुपये की छिनतई, जांच में जुटी पुलिस अररिया. नगर थाना क्षेत्र के अररिया जीरो माइल मार्ग पर पश्चिम बंगाल से आ रहे दो युवकों से अज्ञात अपराधियों ने 05 हजार रुपये की छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित युवकों के द्वारा घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. फिलहाल, नगर थाना पुलिस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. इधर, नगर थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी दिखी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है